रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की होलोग्राम मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर PM मोदी ने 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार भी प्रदान किए. समारोह में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत मां के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती का ये दिन ऐतिहासिक है और ये कालखंड भी ऐतिहासिक है.
ये भी देखें । Azad Hind Fauj History: इस तरह अस्तित्व में आई थी नेताजी की आजाद हिंद फौज!
मोदी बोले कि बोस ने ही स्वाधीन और संप्रभु भारत का विश्वास दिलाया. मोदी ने कहा कि नेताजी की मूर्ति लोगों को प्रेरणा देती रहेगी. इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के बाद अनेक महान व्यक्तियों के योगदानों को मिटाने का काम किया गया.
मालूम हो कि पीएम मोदी ने 21 जनवरी को घोषणा की थी कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी और जब तक ग्रेनाइट से बनी यह प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक वहां उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा लगेगी.