पीएम मोदी शुक्रवार को अपने यूपी दौरे के दौरान राज्य में 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 80,000 करोड़ रुपये से अधिक है. लखनऊ में उन्होंने यूपी इन्वेस्टर्स समिट की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला समेत कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: दारोगा ने लगाए 'छम्मक छल्लो' पर ठुमके, SP ने किया सस्पेंड
आइए जानते हैं कि पीएम के इस दौरे के दौरान यूपी के लिए कौन-कौन से हुए बड़े ऐलान, राज्य में किन क्षेत्रों का होगा विकास, कितना मिलेगा रोजगार और कैसे आम लोगों को फायदा पहुंचेगा.
ताजा ख़बर के लिए यहा किल्क करें
यूपी को क्या-क्या मिला?
PM ने यूपी को दी 1,406 प्रोजेक्ट की सौगात
इनकी लागत 80000 करोड़ रुपये से ज्यादा
गौतम अडाणी करेंगे 70 हजार करोड़ रु का निवेश
बिड़ला ग्रुप करेगा 40 हजार करोड़ रु का निवेश
1,406 में से 805 परियोजनाएं MSME क्षेत्र में लगेंगी
275 परियोजनाएं कृषि तो 65 फार्मा-मेडिकल में
शिक्षा के लिए 1,183 करोड़ रु के 6 प्रोजेक्ट
डेयरी से जुड़े 489 करोड़ रुपये के 7 प्रोजेक्ट
एनिमल हस्बैंड्री में 224 करोड़ रु के 6 प्रोजेक्ट
19,928 करोड़ रुपये के सात डेटा सेंटर प्रोजेक्ट
11,297 करोड़ रुपये के कृषि और इससे जुड़े प्रोजेक्ट
7,876 करोड़ रुपये के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट
6,632 करोड़ रुपये के 13 इंफ्रास्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट
6,227 करोड़ रुपये के मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट
किन शहरों में लगेंगे प्रोजेक्ट
बता दें कि देश में सबसे ज्यादा 14.2 फीसदी, 90 लाख MSME प्रदेश में है. आइए जानते हैं कि किन शहरों में कितनी लागत के प्रोजेक्ट लगने वाले हैं.
इन शहरों में लगेगा प्रोजेक्ट
आगरा में दो, अलीगढ़ में तीन, अमेठी में दो,
अयोध्या में एक, बाराबंकी में सात, बरेली में दो
चंदौली में एक, इटावा में एक, फतेहपुर में दो
फिरोजाबाद में एक, गौतमबुद्धनगर में 40, गाजियाबाद में 6
गोरखपुर में 6, हरदोई में 4, हाथरस में एक
जौनपुर में एक, कानपुर देहात में 4, कानपुर नगर में 4
लखीमपुर खीरी में एक, लखनऊ में 8, मथुरा में 15
मेरठ में एक, मुरादाबाद में एक, प्रयागराज में एक
सहारनपुर में एक, शाहजहांपुर में एक, सीतापुर में एक
वाराणसी में दो सहित दूसरी जगहों पर लग रहे हैं प्रोजेक्ट
अपने लखनऊ दौरे पर इन्वेसटर्स समिट में शामिल हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद से कानून व्यवस्था सुधरी है. 80 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश से जुड़े समझौते हुए. ये रिकॉर्ड निवेश भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है. PM ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, सामर्थ्य, समझ, समर्पण आपके सभी सपने, संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा. परियोजनाओं के शिलान्यास के अलावा PM मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में फोटो गैलरी का मुआयना भी किया.