India-US Space Mission 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक बड़ा करार हुआ है. गुरूवार को भारत और अमेरिका ने आर्टेमिस समझौते (Artemis Accords) पर साइन किया है. व्हाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक दोनों देशों की स्पेस एजेंसियां NASA और ISRO अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन 2024 के लिए एक संयुक्त मिशन पर सहमत हुए हैं. यह समझौता सभी मानव जाति के लाभ के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए एक आम दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है.
बता दें कि अमेरिका 2025 तक चंद्रमा पर इंसानों को ले जाना चाहता है. इसलिए नासा भी इसरो के साथ काम करना चाहता है. आर्टेमिस समझौते पर अब तक 25 देशों ने साइन किया है. भारत अब 26वां देश है.
ये भी पढ़ें: लाखों भारतीयों के लिए आई Good News, H-1B वीजा में ढील देगा अमेरिका
आर्टेमिस समझौता क्या है?
आर्टेमिस समझौता समान विचारधारा वाले देशों को एक साथ लाता है. जिसका पालन स्पेस की खोज और उसका उपयोग देश करते हैं. ये नियम 1967 की अंतरिक्ष संधि (OST) पर आधारित है. इसे 21वीं सदी में अंतरिक्ष अन्वेषण और उपयोग को निर्देशित करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह 2025 तक मानव को चंद्रमा पर वापस लाने का एक अमेरिकी नेतृत्व वाला प्रयास है, जिसका अंतिम लक्ष्य मंगल और उससे आगे के स्थानों की खोज करना है.