PM Modi Speech in US Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी संसद को संबोधित करना उनके लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में मिले सम्मान के लिए भारत के 140 करोड़ों लोगों की ओर से जो बाइडेन और अमेरिकी संसदों का धन्यवाद किया. पीएम के संबोधन के दौरान अमेरिकी सांसद में 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगे. वहीं, पीएम मोदी के संबोधन के बाद अमेरिकी संसदों ने भारत 'माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों के साथ भारत का जय जयकार भी किया. इसके साथ ही वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए जिन्होंने अब तक दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया है. इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2016 में अमेरिकी संसद को संबोधित किया था.
भारत और अमेरिका का रिश्ता एआई की तरह- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका का रिश्ता एआई की तरह है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को गहरा करने की हमारी प्रतिबद्धता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय समुदाय के लोगों ने अपनी मेहनत से अमेरिका में देश का मान बढ़ाया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. उन्होंने कहा कि भारतीय राज्यों में लगभग 20 अलग-अलग पार्टियों का शासन है, 22 आधिकारिक भाषाएं हैं, लेकिन फिर भी हम एक आवाज में बोलते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास है.
एतिहासिक संबोधन के दौरान पीएम बोले- 'वसुधैव कुटुंबकम' हमारा आदर्श
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एतिहासिक संबोधन के दौरान कहा कि हम 'वसुधैव कुटुंबकम' के आदर्श पर चलते हैं. दुनिया के साथ हमारा जुड़ाव हर किसी के लाभ के लिए है. आखीर में पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन जंग पर अपनी बात को रखते हुए कहा कि ये समय युद्ध का समय नहीं है.