PM Modi-Joe Biden Bilateral Talks: अपनी पहली राजकीय यात्रा पर अमेरिका (America) पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Jo Biden) के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने साझा बयान भी जारी किया. साझा बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र भारत और यूएसए के डीएनए में है. भारत में धर्म या क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. वहां बनने वाली हर योजना का लाभ सभी उठा सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करता है.
दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ हैं. पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साझा बयान जारी करने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान एक विदेशी पत्रकार ने पीएम मोदी से भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर सवाल पूछा.
भारत एक वास्तविक लोकतंत्र - पीएम मोदी
अल्पसंख्यकों के नैतिक अधिकारों के सवालों पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वास्तव में आश्चर्य होता है जब लोग ऐसा कहते हैं. भारत एक वास्तविक लोकतंत्र है. लोकतंत्र हमारा डीएनए है, लोकतंत्र हमारी रगों में है. हम लोकतंत्र जीते हैं. भारत संविधान से चलता है और सरकार उसी से चलती है.
लोकतंत्र में भेदभाव की बिल्कुल भी जगह नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि भेदभाव की बिल्कुल भी जगह नहीं है. जब आप लोकतंत्र कहते हैं और लोकतंत्र स्वीकार करते हैं तो भेदभाव की कोई जगह नहीं होती. भारत सबको साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है. भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में भेदभाव की जगह नहीं है. यहां जाति, पंथ, धर्म या लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है.
पीएम मोदी का व्हाइट हाउस पहुंचने पर जोरदार स्वागत
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी का व्हाइट हाउस पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने बाइडेन को दोस्ती के लिए धन्यवाद कहा. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आपका व्हाइट हाउस में स्वागत है.