PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी यानी कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. पीएम यहां पर 32,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही विकसित, सुरक्षित, शांत व समृद्ध प्रदेश की अगले पांच सालों की विकास की रूपरेखा को भी पेश करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जम्मू दौरे के दौरान मौलाना आजाद स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम यहां पर 32 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, रेल, शिक्षा, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी हुई है.
बता दें कि पीएम श्रीनगर रिंग रोड को चार लेन का बनाने के लिए चरण दो, राष्ट्रीय राजमार्ग-01 के 161 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-बारामुला-उड़ी खंड के उन्नयन और राष्ट्रीय राजमार्ग-444 पर कुलगाम बाईपास और पुलवामा बाईपास के निर्माण का आधारशिला रखेंगे.
इसके साथ ही पीएम यहां पर 1500 नव नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश पत्र भी दे सकते हैं. पीएम 'विकसित भारत विकसित जम्मू कार्यक्रम' के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे.
आपको बता दें कि पीएम के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम किए गए हैं. रैली स्थल के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित करने के साथ ही शॉर्प शूटरों की तैनाती भी की गई है.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi हाजिर हों....राहुल की आज कोर्ट में पेशी, न्याय यात्रा पर लगेगा ब्रेक, जानिए वजह