PM Modi MP Visit: एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी है. उन्होने 100 करोड़ की लागत से बननेवाले संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी. इस दौरान 20641 गांवों की मिट्टी से संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया गया. इस दौरान 313 नदियों के पवित्र जल को भी शामिल किया गया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि संत रविदास मंदिर भव्य और दिव्य होगा. उन्होंने कहा कि ये सामाजिक समरस्ता के नए युग की शुरुआत है.
इसके अलावा सागर में उन्होने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण पीएम ने किया जिसमें कोटा-बीमा रेल लाइन दोहरीकरण शामिल है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में पहली बार देश में दलित पिछड़ा और आदिवासी परंपरा को सम्मान मिल रहा है.
मुद्रा योजना की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि हमारे युवा आत्मनिर्भर बने अपने सपनों को पूरा कर सकें इसके लिए मुद्रा लोन जैसी योजनाएं भी शुरू की गई हैं. मुद्रा योजना के लाभार्थियों में बड़ी संख्या में एससी-एसटी समाज के लोग हैं उनको ध्यान में रखकर योजना लागू की गई है.
Jammu Kashmir: पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर सकते?- फारूक अब्दुल्ला