PM मोदी का ऐलान किया है कि चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी छोर के जिस जगह पर उतरा उस जगह का नाम 'शिवशक्ति' होगा साथ ही उन्होने कहा कि चंद्रयान-2 के जहां पदचिन्ह हैं यानी जहां वो गिरा, वो जगह तिरंगा कहलाएगा.
बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में PM मोदी ने कहा कि चंद्रयान 3 में महिला वैज्ञानिकों ने अहम भूमिका निभाई है ..यह 'शिवशक्ति' प्वाइंट आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा कि हमें विज्ञान का उपयोग मानवता के कल्याण के लिए ही करना है. मानवता का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्रतिबद्धता है.
उन्होने कहा कि चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वह प्वाइंट अब 'तिरंगा' कहलाएगा. ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती
पीएम ने कहा कि एक्सपर्टस् मान रहे हैं कि कुछ ही वर्षों में भारत का अंतरिक्ष उद्योग 8 अरब डॉलर से बढ़कर 16 अरब डॉलर का हो जाएगा. इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात के दौरान पीएम ने कहा कि आप सबको सैल्यूट करना चाहता था. आपके परिश्रम को सैल्यूट है. आपकी जीवटता को सैल्यूट है. आपकी लगन को सैल्यूट है. आपके जज्बे को सैल्यूट करता हूं. इस दौरान पीएम मोदी की आंखें भर आईं
PM Modi: ग्रीस से बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, 'जय विज्ञान, जय अनुसंधान' का लगा नारा