क्या आप जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संपत्ति (Property) के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से बहुत पीछे हैं. पीएम मोदी के मुकाबले राहुल गांधी 637.9 फीसदी ज्यादा अमीर हैं. EC की वेबसाइट के मुताबिक पीएम मोदी के पास सिर्फ 2.23 करोड़ की संपत्ति है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुल 14.85 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. राहुल गांधी खानदानी संपत्ति के मालिक हैं, जबकि पीएम मोदी एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं.
ये भी देखें: बठिंडा में सैनिक की गोली लगने से मौत, क्या आत्महत्या से जुड़ा है मामला?
राहुल गांधी के पास भले ही खानदानी संपत्ति हो, लेकिन उनके पास अपना कोई घर नहीं हैं. और कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ में खुद इस बात को स्वीकार भी किया था. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपनी कोई जमीन है. उनके पास पहले गांधीनगर में एक जमीन थी, जिसे उन्होंने कुछ समय पहले दान कर दिया था.
ये भी देखें: BJP से हाथ मिलाएगी NCP? अजित पवार ने कहा- गठबंधन में रार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार