New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया. नए संसद भवन का निर्माण अब पूरा हो गया है और नया भवन आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ऐसे समय में उद्घाटन करने जा रहे हैं जब उनके कार्यकाल के 9 साल पूरे हो रहे हैं.
दरअसल 5 अगस्त 2019 को लोकसभा और राज्यसभा की तरफ से केंद्र सरकार से नए संसद भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया गया था. इसी के बाद 10 दिसंबर 2020 को PM मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था. हैरत की बात यह है कि नए संसद भवन का काम रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है.