पीएम मोदी 30 मई को कन्याकुमारी दौरे पर जाएंगे. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी जा रहे हैं. ख़बर है कि पीएम मोदी यहां रॉक मेमोरियल का दौरा करेंगे. पीएम 30 मई की शाम से एक जून की शाम तक ध्यान मंडपम में दिन-रात ध्यान करेंगे.
गौरतलब है कि कन्याकुमारी वह स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद को भारत माता के दर्शन हुए थे. इस शिला का स्वामी विवेकानंद के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ा. जबकि, लोगों का मानना है कि जैसे सारनाथ गौतम बुद्ध के जीवन में विशेष स्थान रखता है, वैसे ही यह चट्टान स्वामी विवेकानंद के जीवन में भी वैसा ही स्थान रखती थी. स्वामी विवेकानंद देशभर में भ्रमण के बाद यहां पहुंचे और तीन दिनों तक तपस्या की और विकसित भारत का सपना देखा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: कैंची धाम मंदिर के पास जंगल में लगी भीषण आग, आबादी की ओर बढ़ रही...देखें Video