देशभर में कोरोना मामलों में लगातार उछाल के बीच पीएम मोदी (PM Modi) आज कोविड-19 की स्थिति को लेकर बैठक करेंगे. खबर है कि ये बैठक में दिल्ली में शाम करीब साढ़े 4 बजे होने वाली है. जिसमें देशभर में कोरोना (Corona) के हालात और उससे निपटने की कोशिशों को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है.
बता दें कि पीएम मोदी कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले भी उन्होंने कोरोना को लेकर कई बैठकें की हैं और हालातों का जायजा लेते रहे हैं.
बता दें कि रविवार को आए आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले आए हैं, जबकि 327 लोगों ने जान गंवा दी है. साथ ही अब कुल एक्टिव केस 5 लाख 90 हजार 611 पर हो गए हैं, जो 197 दिनों बाद सबसे ज्यादा हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच पीएम की समीक्षा बैठक को अहम माना जा रहा है और बैठक में कुछ बड़े और सख्त फैसले लिए जा सकते हैं.