PM Modi In J&K: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं (Development project) का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम अमृत सरोवर का भी शुभारंभ करेंगे. साथ ही पीएम 2 हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट (Hydro power project) का भी शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज 3100 करोड़ से अधिक लागत की बनी बनिहाल काजीगुंड रोड टनल (tunnel) का भी उद्घाटन करेंगे. यह टनल 8.45 किमी लंबी है जो बनिहाल और काजीगुंड के बीच की दूरी को 16 किलोमीटर कम कर देगी.
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले पाक सीमा से करीब 25 किलोमीटर की दूरी सांबा जिले के पल्ली गांव से ग्रामसभा की बैठक में शिरकत करेंगे. इस दौरान दौरान देशभर में ग्रामसभाओं की बैठक का आयोजन होगा. मोदी राष्ट्रवाद, विकास, लोकतंत्र और जन सशक्तीकरण का संदेश देंगे.
यह भी पढ़ें: Jammu And Kashmir: PM के दौरे से पहले श्रीनगर में बड़ी घटना, आतंकियों ने 2 मजदूरों को मारी गोली
बता दें जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद घाटी में प्रधानमंत्री की यह पहली रैली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को रैली को देखते हुए जम्मू और सांबा जिले के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. जहां पीएम की रैली होने वाली है, वहां की सुरक्षा तीन स्तरीय कर दी गई है.