मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. बता दें कि शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का ये पहला वाराणसी दौरा है. वहीं PM मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी करने वाले हैं. किसान सम्मान निधि से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा और उन्हें 2-2 हजार रुपये मिलेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले पश्चिम बंगाल में रेल हादसे पर दुख जताते हुए सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया, पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है.
Assam Flood: असम में बाढ़ का कहर! एक लाख से अधिक लोग प्रभावित, ये जिले झेल रहे सबसे ज्यादा मार