पीएम मोदी (PM Modi) ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व (Prakash parv) में लाल किले से देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने औरंगजेब का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक समय देश में मजहबी कट्टरता की आंधी आ गई थी, तब गुरु तेग बहादुर ने आगे आकर सभी को सही राह दिखाई थी. वे मजहबी कट्टरता की आंधी में चट्टान की तरह डटे रहे थे.
ये भी पढ़ें| Maulana Tauqeer Raza ने पीएम मोदी की तुलना धृतराष्ट्र से की, बोले- मुसलमान सड़कों पर उतरे तो...
इस खास मौके पर पीएम मोदी ने सिख समाज को भी बड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जब अफ़ग़ानिस्तान में संकट पैदा होता है. हमारे पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूपों को लाने का प्रश्न खड़ा होता है, तो भारत सरकार पूरी ताकत लगा देती है. CAA के जरिए सिख भाईयों को नागरिकता देने का काम करती है.
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में आज देश का भी यही संकल्प है, हमें अपनी पहचान पर गर्व करना है. हमें लोकल पर गर्व करना है, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है. . इस खास मौके पर पीएम मोदी द्वारा सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया गया. बता दें कि सूर्यास्त के बाद लाल किले से पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले पीएम हैं.