बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नेपाल (Nepal) पहुंचे जहां उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ लुम्बिनी (Lumbini) के महामाया मंदिर में पूजा की. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वो नेपाल के शानदार लोगों के बीच आकर बेहद खुश हैं. एयरपोर्ट पर खुद पीएम देउबा (Sher Bahadur Deuba) ही प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने पहुंचे.
ये भी देखें । Modi Yogi Dinner: आज मोदी लेंगे योगी के मंत्रियों की क्लास! लखनऊ में तैयार हो रहा है पकवान
मोदी ने इस दौरान अपने समकक्ष देउबा के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की जिसमें पनबिजली परियोजना, विकास और कनेक्टिविटी शामिल हैं. लुंबिनी में भारत एक अरब रुपये की सहायता से बौद्ध सांस्कृतिक केंद्र बनाने जा रहा है. अहम ये है कि ये वही जगह है जहां चीन डेब्ट ट्रैप के जरिए तीन अरब डॉलर की मदद से विश्व शांति केंद्र बनाना चाहता है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
मालूम हो कि बतौर प्रधानमंत्री मोदी की ये पांचवीं नेपाल यात्रा है. जाहिर तौर पर नेपाल से रिश्ते मजबूत कर भारत चीन को भी साफ संदेश देने की कोशिश कर रहा है. पीएम मोदी एक समय नेपाल की यात्रा पर पहुंचे हैं जब वहां चीन अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों में लगा है.