केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम ( (Agnipath Scheme) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस स्कीम के खिलाफ देश के कई राज्यों में युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं विपक्ष भी केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर ज़ोरदार तरीके से घेर रही है. सोमवार को बेंगलुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि कुछ फैसले और सुधार भले ही शुरुआत में खराब लगते हैं, लेकिन लंबे वक्त में उनसे देश को फायदा होता है. उन्होंने बिना इस स्कीम का नाम लिए ये बिना ये बात कही. बता दें कि पीएम मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कई विकास योजनाओं की लॉन्चिंग के लिए आए हैं.
ये भी पढ़ें-MooseWala Murder Inside Story: हैंड ग्रेनेड से लेकर AK-47 और डेटोनेटर तक...धरे गए मूसेवाला को मारने वाले
उन्होंने कहा कि जिन कामों को 40 साल पहले पूरा हो जाना था, वे आज तक लंबित हैं और अब ये मेरे हिस्से आए हैं. आप लोगों ने मुझे मौका दिया है और अब मैं समय गंवाना नहीं चाहता हूं. हमने डिफेंस (Defance) और स्पेस (Space) के सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है. ड्रोन से लेकर टेक्नोलॉजी में हम युवाओं को काम करने का मौका दे रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने कर्नाटक दौरे में करीब 27000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है. बता दें कि पीएम दो दिन के कर्नाटक दौरे पर आए हैं.