प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने मुंबई-सोलापुर(Mumbai-Solapur) और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन से सबको सुविधा मिलेगी. रेलवे के लिए यह क्रांति है.
पीएम ने आगे कहा- 'वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते भारत की बहुत ही शानदार तस्वीर है. यह भारत की स्पीड और स्केल दोनों का प्रतिबिंब है. अभी तक 10 ऐसी ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और 17 राज्यों के 108 जिले वंदे भारत एक्सप्रेस से कनेक्ट हो चुके हैं.'
ये भी पढ़ें-Budget Session: 'सर आपने कितनी बार प्यार किया है', राज्यसभा में कांग्रेस सांसद ने जगदीप धनखड़ से पूछा
पीएम ने इस दौरान मुंबई में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. वहीं बजट को पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले देश के बजट में इस भावना को लाया गया है. इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है. सबका साथ और सबका विकास करने वाला यह बजट है.