प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को WHO के डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस (Dr Tedros) का गुजराती नामकरण कर दिया. उन्होंने गांधीनगर में तीन दिवसीय ग्लोबल आयुष एंड इनोवेशन समिट (Global AYUSH Innovation Summit) का उद्घाटन करने के बाद उन्हें ये नाम दिया. उन्होंने कहा कि डॉ. टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं. वो मुझसे कह रहे थे कि मेरा कोई गुजराती नाम रख दो. मैं अपने दोस्त का नाम 'तुलसी भाई' रखता हूं.
मोदी ने आगे कहा कि आयुष (Ayush) के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन की असीमित संभावनाएं हैं. साल 2014 में जहां आयुष सेक्टर (Ayush Sector) तीन बिलियन डॉलर से भी कम था, आज ये बढ़कर 18 बिलियन डॉलर के पार हो गया है. आयुष दवाओं, सप्लीमेंट्स और कॉस्मेटिक्स के उत्पादन में हम पहले ही अभूतपूर्व तेजी देख रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत ही जल्द आयुष के हमारे स्टार्ट अप्स से भी यूनिकॉर्न उभर कर सामने आएंगे.