पीएम मोदी ने रविवार को देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway Inauguration) के फेज-1 दिल्ली-दौसा-लालसोट (Delhi-Dausa-Lalsot section) का उद्धाटन किया. इस दौरान उनके साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कार्यक्रम में शामिल हुए.
एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि ये विकसित होते भारत की तस्वीर है. बता दें कि देश के सबसे लंबे 1386 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे पर यात्री सुविधा केंद्र, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, ट्रामा सेंटर समेत कई हाईटेक सुविधाएं होंगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 6 राज्यों से गुजरते हुए कई प्रमुख शहरों को जोड़ेगा.
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan: 'अंतिम सांस तक नहीं लूंगा रिटायरमेंट', CM गहलोत का किस ओर है इशारा?