Sandeshkhali Case: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को संदेशखाली की महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की. पीएम मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा के बाद महिलाओं से मुलाकात की. इसी जिले में संदेशखाली स्थित है, जहां टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं.
बीजेपी की प्रदेश इकाई की महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि ''जनसभा के बाद, प्रधानमंत्री ने संदेशखाली की कुछ महिलाओं से मुलाकात की. महिलाओं ने उन पर हुए अत्याचारों के बारे में बताया.''
बीजेपी सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि महिलाएं प्रधानमंत्री को आपबीती सुनाते समय भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री ने 'एक पिता की तरह' धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी. सूत्रों ने कहा कि ''प्रधानमंत्री ने उनके दर्द को समझा''.
उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप हैं.