प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं. इसी दौरान पीएम ने आज आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा की. इसके बाद पीएम रंगनाथ रामायण के श्लोकों को भी सुनेंगे. अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक छह दिन पहले पीएम मोदी लेपाक्षी का दौरा कर रहे हैं. बता दें, इस जगह का जिक्र रामायण में भी हुआ है.