Russia-Ukraine war: भारत के समय पर हस्तक्षेप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को 2022 में यूक्रेन पर परमाणु हमला करने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सीएनएन ने बाइडेन प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से ये रिपोर्ट दी है.
9 मार्च को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी नेता शी जिनपिंग के आउटरीच और सार्वजनिक बयानों ने एक बड़े संकट को टालने में मदद की. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने संभावित परमाणु हमले के खिलाफ अपनी तैयारी शुरू कर दी थी.
अमेरिका ने तब रूस को ऐसे हमले से हतोत्साहित करने के लिए चीन और भारत की मदद मांगी. बता दें कि भारत ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के संबंध में हमेशा शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया है.
Ukraine और उसके सहयोगियों ने की पोप फ्रांसिस की आलोचना, ये सलाह बनी वजह