PM on Climate Change: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विश्व बैंक की तरफ से आयोजित "हाउ बिहेवियरल चेंज कैन टैकल क्लाइमेट चेंज' शीर्षक (World bank chief david malapass) वाली (LiFE) में वर्चुअली हिस्सा लिया. इस मीटिंग में PM ने जलवायु परिवर्तन ( climate change) पर भारत का दृषिकोण विश्व पटल पर रखा. PM ने कहा कि 'जलवायु परिवर्तन से लड़ने के सबसे शक्तिशाली तरीकों में से एक व्यवहार परिवर्तन है, जिसकी शुरुआत हर घर से होनी चाहिए.' पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'जलवायु परिवर्तन का मुकाबला सिर्फ कॉन्फ्रेंस रूम की टेबल पर बैठ कर नहीं किया जा सकता, इसे हर घर में खाने की टेबल पर लड़ना होगा. जब कोई विचार चर्चा टेबल से खाने की टेबल पर आ जाता है, तो यह एक जन आंदोलन बन जाता है.
Mehul Chowski: भगोड़े मेहुल चौकसी ने जीता केस, कोर्ट के आदेश के बिना एंटीगुआ से नहीं हटाया जा सकता