पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra modi) ने शु्क्रवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित एनसीसी(NCC) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में बेहद अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने सिख लुक वाली गहरे हरे रंग की पगड़ी पहन रखी थी. इसके अलवा उन्होंने काले रंग का चश्मा भी पहना हुआ था. पीएम मोदी ने एनसीसी कार्यक्रम को संबोधित किया.
उन्होंनें कहा, "मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूं. मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है."
इस कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण और मार्च पास्ट की समीक्षा की. ये कार्यक्रम दिल्ली स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में हो रहा था. बता दें कि एनसीसी की यह रैली हर साल 28 जनवरी को आयोजित होती है. इस दिन एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का समापन समारोह होता है. इसमें प्रधानमंत्री कैडेट्स की सलामी लेते हैं और सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स को सम्मानित करते हैं.