उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO समिट से इतर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच अहम मुलाकात हुई. दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत चली. इस मुलाकात में पीएम
मोदी ने रूस-यूक्रेन के बीच युद्द पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि आज का युग जंग का नहीं है. हमने फोन पर कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद से चलता है. इस पर पुतिन ने मोदी से कहा, 'मैं यूक्रेन से जंग पर आपकी स्थिति और आपकी चिंताओं से वाकिफ हूं. हम चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो. हम आपको वहां क्या हो रहा है, इसकी जानकारी देते रहेंगे. "
ये भी देखें :पाकिस्तान के PM पुतिन के सामने नहीं संभाल पाए अपना हेडफोन, रुसी राष्ट्रपति की छुटी हंसी
मोदी ने पुतिन से आगे कहा कि हम पिछले कई दशकों से हर पल एक-दूसरे के साथ रहे हैं. आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं. पुतिन ने मोदी को भरोसा जताया कि भारत की तरफ से की गई फर्टिलाइजर की मांग को हम पूरा करेंगे. ऊर्जा के क्षेत्र में हम मदद करेंगे.
ये भी देखें: क्या है SCO Summit, भारत को कब मिली एंट्री?
भारत-रूस को वीजा फ्री टूरिज्म पर विचार करना चाहिए." मोदी ने कहा कि मैं आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल में शुरू में जब हमारे हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे थे. आपकी और यूक्रेन की मदद से हम उन्हें निकाल पाए.