PM Road show: आज बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) भी शामिल होंगे. इस बीच पीएम मोदी आज रोड शो (Road Show) भी करनेवाले हैं, जो दोपहर 3 बजे से संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से शुरू होकर जय सिंह रोड जंक्शन तक जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Twin Death: सैकड़ों KM की दूरी पर एक ही दिन और एक ही तरीके से गई जुड़वा भाइयों की जान,सभी हैरान
इस रोड शो में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी (Advisory) जारी की है. जिसके मुताबिक जनपथ से संसद मार्ग, रेल भवन से संसद मार्ग, जंतर मंतर रोड, बांग्ला साहिब लेन, अशोका रोड दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. वहीं खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड समेत कई रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. ऐसे में इन जगहों पर लोगों को इस दौरान ना जाने की सलाह दी गई है.