5 जनवरी 2022 को पंजाब दौर पर गए पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम भगवंत मान ने तत्कालीन डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, फिरोजपुर के तत्कालीन DIG इन्द्रबीर सिंह, तत्कालीन SSP हरमनदीप हंस के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
साथ ही कई अन्य IPS अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. राज्य सरकार ने जांच रिपोर्ट के अनुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ये रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यों की एक कमेटी की अगुवाई में तैयार की गई है, जिसमें इन अफसरों को पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.