B20 Summit India: पीएम मोदी ने रविवार को B-20 समिट को संबोधित किया. इसमें उन्होने कहा कि हमने अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया है और G-20 समिट के लिए पूरा देश तैयार है. पीएम ने कहा कि G-20 देशों के बीच बिजनेस-20 एक वाइब्रेंट फोरम बनकर उभरा है.
पीएम ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता में ISRO की बड़ी भूमिका है और 'मिशन चंद्रयान नारी शक्ति का भी उदाहरण भी है. उन्होने कहा कि इंडिया में फेस्टिव सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है जो लंबे वक्त तक चलेगा.
उन्होने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे युवा टैलेंट मौजूद है और डिजिटल क्रांति का चेहरा बना हुआ है. दुनियाभर से आए करीब 17 हजार बिजनेसमैन को उन्होने कि भारत के साथ आपकी जितनी दोस्ती मजबूत होगी, उतनी ही समृद्धि दोनों को मिलेगी.
उन्होने कहा कि कोरोना काल ने पूरी दुनिया को ये सबक दिया है कि हमें जिन चीजों में सबसे ज्यादा निवेश करना है वो है आपसी विश्वास, भारत ने पूरी विनम्रता के साथ विश्वास का झंडा लेकर आपने सामने खड़ा है.