प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में चूक ( PM modi security breach) मामले की जांच कर रहीं रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा (Retired Justice Indu Malhotra) को धमकी मिली है. इंदु मल्होत्रा ही सुपीम कोर्ट के आदेश पर पीएम की सुरक्षा चूक मामले में जांच कमेटी की अध्यक्षता कर रही हैं. ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने कहा है कि इंदु मल्होत्रा को पीएम मोदी की सुरक्षा मामले में सेंधमारी की जांच नहीं करने देंगे. वकीलों को रिकॉर्डेड कॉल आया है जिसमें कहा गया है कि इस मामले से दूर रहें.
सुप्रीम कोर्ट के 50 से ज्यादा वकीलों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल कर दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के लिए वह जिम्मेदार हैं. फोन करने वालों ने सिख फॉर जस्टिस से जुड़े होने का दावा किया है.
यह भी पढ़ें: Goa Election: पर्रिकर के बेटे ने बढ़ाई BJP की चिंता, कई दलों ने किया खुलकर समर्थन
बता दें जस्टिस इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह ही पीएम की सुरक्षा चूक की जांच करने वाले पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया था.