पंजाब में PM के काफिले की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पूरे देश में सियासी संग्राम मचा हुआ है. इस बीच खुद PM पीएम मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके आवास पर मुलाकात की. जहां उन्होंने पंजाब में सुरक्षा चूक को लेकर विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान, राष्ट्रपति ने इस मामले पर चिंता जताते हुए ठोस कदम उठाए जाने की बात कही.
वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी इस पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया कि उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी से पंजाब में बुधवार के दौरे में हुई सुरक्षा चूक पर बात की. उन्होंने उम्मीद जताई कि कड़े कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो सके
बता दें कि इस मामले पर पंजाब सरकार ने तीन सदस्यीय हाईलेवल जांच कमिटी के गठन किया है.