PM Modi Security Lapse: पंजाब में PM नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम फिरोजपुर पहुंच गई है. इस दौरान टीम ने उस स्थान का भी दौरा किया जहां पीएम के काफिले को रोका गया और उन्हें 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा.
खबर ये भी है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने फिरोजपुर के डीसी और पुलिस अधिकारियों से बैठक कर कई सवाल किए. इस कमेटी में कैबिनेट सचिवालय सचिव (सुरक्षा) सुधीर कुमार सक्सेना, आईबी संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह, एसपीजी महानिरीक्षक एस सुरेश जांच कमेटी के सदस्य हैं, जो 72 घंटे में अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगें.
उधर पंजाब सरकार ने भी इस मामले में एक रिपोर्ट केंद्र को भेजी है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के चीफ सेक्रेटरी ने केंद्रीय गृह सचिव को भेजी लिखित रिपोर्ट में प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से जाने की जानकारी नहीं होने की बात कही है.
चीफ सेक्रेटरी ने केंद्र सरकार को बताया कि मामले में पुलिस केस दर्ज किया गया है और राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. जिसमें पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश मेहताब सिंह गिल और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम अनुराग वर्मा शामिल हैं. जो तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगें.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सील करें सभी रिकॉर्ड, जांच में NIA भी होगी शामिल