पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के काफिला रुकने की घटना से जुड़ा विवाद गर्माता जा रहा है. अब इसे लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने भी बयान जारी कर अपना पक्ष रखा है. गुरुवार को एक बयान जारी कर किसान मोर्चा ने कहा कि फिरोजपुर में 'पीएम के दौरे को रोकने या उनके दौरे में बाधा डालने का कोई इरादा नहीं था.
PM Modi Security Breach: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सील करें सभी रिकॉर्ड, जांच में NIA भी होगी शामिल
किसानों पर पीएम मोदी की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के आरोपों के बीच एसकेएम ने कहा कि पीएम के गाड़ियों के पास भाजपा समर्थक पहुंचे थे, ना कि किसान यूनियन के लोग. SKM ने अपने बयान में आगे कहा कि उससे जुड़े दस किसान संगठनों ने लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर अन्य बकाया मांगों को लेकर सांकेतिक विरोध की घोषणा की थी. लेकिन उनका इरादा पीएम मोदी के दौरे में बाधा डालने का नहीं था.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बुधवार को फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी के कारण एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फंस गए थे, जिसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट गए.