PM Modi: वाराणसी में जी20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में एक वीडियो संदेश के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम वाराणसी में मिल रहे हैं जो मेरा संसदीय क्षेत्र है...काशी ना केवल दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है, यहां से कुछ ही दूरी पर सारनाथ भी है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था...यह वास्तव में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी है.
पीएम ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत सिर्फ वह नहीं है जो पत्थर में गढ़ी जाती है, यह परंपराएं, रीति-रिवाज और त्यौहार भी हैं जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं... हमारा मानना है कि विरासत आर्थिक विकास और विविधीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है
संस्कृति में एकजुट होने की अंतर्निहित क्षमता होती है। यह हमें विविध पृष्ठभूमियों और दृष्टिकोणों को समझने में सक्षम बनाता है... हम अपनी शाश्वत और विविध संस्कृति पर बहुत गर्व करते हैं। हम अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को भी बहुत महत्व देते हैं
बता दें कि वाराणसी में G-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों की चौथी और अंतिम बैठक आज हो रही है. वाराणसी में विदेशी प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या फिलहाल मौजूद है. इस अवसर पर काशी की सड़कों और घाटों को सजाया गया है.