पश्चिम बंगाल रेल हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की गई है. वहीं घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने की बात कही गई है. इस अनुग्रह राशि से संबंधित पोस्ट PMO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए पोस्ट किया था. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है."
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास सोमवार को बड़ा रेल हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हुई जबकि 25 अन्य घायल हुए. खबर है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के परखच्चे उड़ गए और उसकी कई बोगियां पलट गईं. हादसा इतना भीषण था कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. रेल हादसे पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताया है और पोस्ट कर जानकारी दी कि बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. मौके पर युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है.
Kanchanjunga Express accident: पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, पांच की मौत और कई अन्य घायल