PNG-CNG Price Hike: गुरुवार को 12 घंटे के अंतराल पर आम लोगों पर महंगाई (Inflation) का डबल अटैक हुआ है. कंपनियों ने आधी रात को PNG 4.25 रुपये तो फिर सुबह-सुबह CNG 2.50 रुपये प्रति किलो के दर से महंगी कर दी. पहले बात करते हैं CNG की. नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक किलो CNG के दाम 71.61 रुपये हो गए हैं. जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG की कीमत 74.17 रुपये प्रति किलो हो गई है. बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार को भी सीएनजी ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ गई थी. यानी, दो हफ्तों में CNG के दाम 11.60 रुपये बढ़ चुके हैं. आइए जान लेते हैं अलग-अलग शहरों में CNG की कीमतें क्या हैं?
शहर CNG प्राइस
दिल्ली- Rs. 71.61 प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद- Rs. 74.17 प्रति किलो
गुरुग्राम में 79.94 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 83.40 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 78.84 रुपये प्रति किलो
वहीं दिल्ली-NCR में PNG के दाम भी बढ़ गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने पाइप से रसोई तक पहुंचने वाली PNG की कीमत 4.25 रुपये प्रति एससीएम बढ़ा दी है. जबकि, दस दिन पहले ही पहले PNG की कीमतों में ₹5.85 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. अब दिल्ली में पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम, तो गाजियाबाद-नोएडा में 45.96 रुपये प्रति एससीएम होगी.