PoK: हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बॉर्डर से केवल तनाव की ही खबरें सामने नहीं आती हैं. बल्कि कभी-कभी इंसानियत और मुहब्बत की भी तस्वीरें सामने आती है. ऐसा ही एक ताजा मामला पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सामने आया है.
दरअसल, मंगलवार एक भारतीय महिला शबनम बी और उसकी डेढ़ साल की बेटी लाइबा फातिमा गलती से LoC क्रॉस कर Pok चली गई. जिसे पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार शाम चकन दा बाग सीमा बिंदु पर एक फ्लैग मीटिंग के दौरान भारतीय सेना को सौंप दिया.