केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कुछ समय बाद अपने आप ही पीओके भारत में आकर मिल जाएगा. वीके सिंह ने शुक्रवार को न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि "जिस तरह से पाकिस्तान में चीजें चल रही हैं, जिस तरह से पाकिस्तान में विभिन्न ताकतें अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ी हो गई हैं... बहुत बड़ा मंथन हो रहा है... मुझे इस बात का अहसास है कि यह क्षेत्र, जो कि पाकिस्तान द्वारा बल प्रयोग और फिर संयुक्त राष्ट्र की भागीदारी के कारण अर्ध-स्थायी हो गया, अपने आप हमारे पास वापस आ जाएगा..."