माफिया मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की पत्नी अफशां अंसारी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. यूपी पुलिस ने अब अफशां के खिलाफ लुकआउट नोटिस (lookout notice) जारी किया है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इससे पहले उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
ये भी देखे:: 'नहीं संभल रहा तो दे दो इस्तीफा' फायरिंग को लेकर सीएम केजरीवाल ने एलजी पर साधा निशाना
यूपी पुलिस की बड़ी अफशां
जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी के जेल जाने के बाद उसके काम अफशां अंसारी (Afsa Ansari)देखती है. पुलिस जांच में सामने आया है कि अफशां अंसारी ने मऊ में विकास कंस्ट्रक्शन के माध्यम से संचालित फर्म बनाकर फर्जीवाड़ा (forgery)किया था.