मणिपुर हिंसा के दौरान दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने और उनके साथ यौन उत्पीड़न मामले में CBI ने बड़ा खुलासा किया है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, CBI ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट में बताया, न्यूड परेड और दुष्कर्म से पहले दोनों ही महिलाएं पुलिस की जिप्सी में बैठने में कामयाब हो गई थी लेकिन पुलिस ने कहा कि चाबी नहीं है और दोनों ही महिलाओं को उनके हालातों पर छोड़ दिया गया."
चार्जशीट में ये भी बताया गया, "पुलिस ने महिलाओं से कहा कि वहां कोई नहीं है और वो पूरी तरह सेफ हैं." बता दें कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के बाद से ही देशभर में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठी थी.
Amit Shah deepfake video: 'फेक वीडियो बनाकर नैरेटिव सेट करने की कोशिश', अमित शाह का कांग्रेस पर वार