Anwarul Azim Anar Death Mystery: बांग्लादेश से भारत आए आवामी लीग के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनवर की हत्या की जांच अब सीआईडी को सौंप दी गयी है. इस घटना में इस्तेमाल हुई एक कार को पुलिस ने जब्त की है.
फॉरेंसिक टीम ने कार के अंदर से सैंपल इकट्ठा किए है. बताया जा रहा है कि कार के मालिक ने इसे किराए पर दिया था और फिलहाल वह न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में है.
ये भी पढ़ें: टुकड़ों में मिला सांसद का शव, Kolkata में अनवारूल अजीम का कत्ल ? देखें पूरी मर्डर मिस्ट्री
गौरतलब है कि 12 मई को अनवारुल अजीम भारत आए थे. उनके आखिरी बार 13 मई की दोपहर में देखा गया. उस समय वह अपने दोस्तों के साथ मेडिकल चेकअप के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे. कोलकाता के बिधाननगर में अनवारुल अजीम के एक दोस्त ने बताया कि उन्होंने उससे कहा था कि वह दिल्ली जाने वाले हैं. मगर 13 मई से ही उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बांग्लादेश के गृह मंत्री ने बताया कि-'बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक हमें यही पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं. यह एक सुनियोजित हत्या थी. हम जल्द ही आपको हत्या की वजह बताएंगे. भारत की पुलिस हमारा सहयोग कर रही है. भारत के एक डीआइजी के हवाले से हमारी पुलिस ने बताया कि अजीम का शव कोलकाता में बरामद हुआ है. इस मामले में अभी तक हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है. हमारे इंस्पेक्टर जनरल डिटेल्स पर नजर रख रहे हैं. हर बात की पुष्टि हो जाने पर ही मैं मीडिया को सूचित करूंगा.'