अयोध्या में खुफिया इनपुट के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है. अयोध्या में राम मंदिर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है और वरिष्ठ अधिकारी लगातार राउंड ले रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रखे हुए है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को इनपुट मिला है कि 6 दिसंबर को विवादित ढांचा ध्वस्त किए जाने की तारीख के मौके पर कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं.
अहम ये है कि 22 दिसंबर को राम मंदिर का उद्घाटन होना है जिसमें कई VVIP शिरकत करेगें.
बीते दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS स्लीपर सेल के मॉड्यूल का खुलासा किया था और इस कड़ी में यूपी और दिल्ली से कई आतंकियों को गिरफ्तार किया था.
Cyclone Michaung: तमिलनाडु ने केंद्र से मांगी 5,000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता