Delhi Police In Rahul Gandhi House: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम पहुंची है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा उनके घर नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर पहुंचे हैं. दरअसल भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी के भाषण में यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के मामले का जिक्र किया था जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है. नोटिस में दिल्ली पुलिस ने उन पीड़िताओं के बारे में जानकारी मांगी थी जिसने राहुल से संपर्क किया था, ताकि पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की जा सके.
Rahul Gandhi: दिल्ली पुलिस को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घंटों कराया इंतजार, जानिए पूरा मामला...
बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं को लेकर बड़ा बयान दिया था. राहुल ने कहा था कि उन्हें महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतें मिली हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए राहुल को प्रश्नों की एक सूची भेजी है. नोटिस में पुलिस ने पीड़ितों के बारे में विवरण देने के लिए कहा है। ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.