यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को 10 दिन बीत चुके हैं. पुलिस अब तक एक शूटर और एक मददगार को एनकाउंटर कर चुकी है. वहीं अब मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस का दावा है कि उमेश पाल हत्यकांड की साजिश इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) के मुस्लिम हॉस्टल (Muslim Hostel) के कमरा नंबर 36 में रची गई थी. क्यों कि हत्याकांड के आरोपियों में से एक सदाकत खान इसी हॉस्टल में रहता था.
पुलिस प्रशासन ने इसी क्रम में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल को सील कर दिया है और यहां सुरक्षा बढ़ाई गई है. बता दें प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया था, "हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई थी.
यहां भी क्लिक करें: Umesh Pal Hatyakand: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, मारा गया उस्मान