Asad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) मामले में असद के एनकाउंटर के बाद लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग अतीक (Atiq Ahmed) का परिवार बहुत पहले से कर रहा था. हत्या से जुड़ा एक वीडियो पुलिस (Asad's mobile video) को मिला है, जिसमें असद उस गन को चेक कर रहा है, जिससे उमेश पाल की हत्या की गई थी. वीडियो 9 अक्टूबर 2022 का है. पुलिस को ये वीडियो असद के मोबाइल से मिला है.
Umesh Pal Murder Case: बंगाल भागने की फिराक में हैं शाइस्ता और शूटर शाबिर, STF को यहां मिली लोकेशन
बता दें इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इसमें माफिया अतीक अहमद और उसके गुंडों ने उमेश पाल को उसके घर के पास ही घेरकर मारा था. इस हत्याकांड में colt pistol का प्रयोग किया था. जिसका वीडियो अब पुलिस के हाथ लगा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम (Atiq threatened builder Muslim) को डराने के लिए बनाया गया था.