Amritpal in Dibrugarh Jail: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस डिब्रूगढ़ पहुंच गई है. इस बीच पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल ले जाने के लिए बठिंडा से एयरलिफ्ट किया गया था.
वहीं, डिब्रूगढ़ में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. डिब्रूगढ़ के जिस केंद्रीय कारागार में अमृतपाल सिंह को रखा गया वहां बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जेल परिसर के चारों ओर असम पुलिस के विशिष्ट ब्लैक कैट कमांडो, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जेल सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Amritpal Singh Arrest: अमृतपाल की गिरफ्तारी पर सीएम मान बोले, हम चाहते तो उसी दिन पकड़ सकते थे, लेकिन...