Parliament: वर्तमान लोकसभा द्वारा अब तक पास किए गए विधेयकों में से आधे पर सदन में दो घंटे से भी कम समय तक चर्चा हुई. उनमें से केवल 16 फीसदी को संसदीय स्थायी समितियों को भेजा गया. थिंकटैंक 'पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च' की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक 17वीं लोकसभा के कार्यकाल के दौरान 172 विधेयकों पर चर्चा हुई और उन्हें पारित किया गया. लोकसभा में 86 विधेयकों और राज्यसभा में 103 विधेयकों पर दो घंटे से भी कम समय तक चर्चा हुई. इसी तरह, 172 विधेयकों में से लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 11 विधेयकों पर चर्चा में 30 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया.
यह रिपोर्ट शीतकालीन सत्र के समापन के एक दिन बाद आई है. यह वर्तमान लोकसभा का आखिरी पूर्ण सत्र था. रिपोर्ट में कहा गया कि शीतकालीन सत्र में कोई भी विधेयक सदन की समितियों को नहीं भेजा गया.
Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा तीसरा समन, जानें- कब पेश होने को कहा?