बीजेपी के एक वरिष्ठ सांसद मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं. अब उनकी मां भी केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं. सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) और उनकी मां सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) की BJP के खिलाफ तल्खी अब खुलकर सामने आ रही है. वरुण गांधी के बाद मेनका गांधी ने भी बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर सरकार से जवाब मांगा है.
मेनका के निशाने पर बीजेपी
मेनका गांधी शनिवार को बरेली (Bareilly) में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के आवास पर पहुंची थीं. यहां उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीदें घटी हैं कि उनको नौकरी मिलेगी भी या नहीं. उम्मीदें कम होने से इंसान हिंसा की तरफ चला जाता है. भाजपा सांसद ने कहा कि कोरोना काल के बाद देश में बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही. जबकी सरकार को बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं.
60 लाख पद खाली, कहां गया बजट ?
बीजेपी सांसद और मेनका के बेटे वरुण गांधी भी कई बार बेरोजगारी को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साध चुके हैं. शनिवार को वरुण गांधी ने खाली पड़े पदों के आंकड़े जारी कर मोदी सरकार पर कई सवाल दागे थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं. कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है!
बता दें बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. अब बीजेपी सांसद भी अपनी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. अपनी ही सरकार से बेरोजगारी को लेकर सवाल पूछे लगे हैं. ऐसे में इसी साल आने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में BJP की दिक्कतें बढ़ सकती हैं.