महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होने वाला है. मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए कई विधायक एकनाथ शिंदे के बंगले नंदनवन और देवेंद्र फडणवीस के बंगले सागर का चक्कर काट रहे हैं. इस बीच मुंबई से खबर आई है कि एक विधायक को कैबिनेट में जगह दिलाने के नाम पर 100 करोड़ रुपये की मांग की गई है. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
India-China : एक तरफ बातचीत, दूसरी ओर वॉर एक्सरसाइज का वीडियो, क्या संदेश देना चाहता है चीन
दरअसल कैबिनेट विस्तार पर विधायकों की नजर टिकी हुई हैं. शिवसेना के 40 बागी सहित कुल 50 विधायकों में से महाराष्ट्र का मंत्री कौन बनेगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. इसका फायदा उठा कर चार लोगों ने कैबिनेट में मंत्री पद दिलाने के नाम पर 3 विधायकों को ठगने की कोशिश की. इतना ही नहीं आरोपियों ने पहले विधायकों को फोन कर बताया कि वे दिल्ली से आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ मंत्रियों ने उनका बायोडाटा मांगा है. इसके बाद आरोपियों ने विधायकों से फोन पर दो-तीन बार बात की और कहा कि अगर उन्हें कैबिनेट में मंत्री पद चाहिए तो उन्हें 100 करोड़ रुपये देने होंगे. फोन पर बातचीत के बाद आरोपी ने 17 जुलाई को ओबेरॉय होटल में विधायकों से मुलाकात भी की. ठगों ने पहले 20 करोड़ की मांग की और बाकी 80 करोड़ मंत्री बनने के बाद देने के लिए कहा.
इन्हें भी पढ़ें : NEET 2022 controversy : इनरवेयर में हुक है, छात्राओं से पूछनेवाली 5 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार