गांधी परिवार से मुलाकात करके प्रशांत किशोर एक बार फिर चर्चा में हैं. 16 अप्रैल को कांग्रेस (Congress) की एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गांधी परिवार से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अंबिका सोनी, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह और अजय माकन भी पहुंचे.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किशोर ने हाल ही में 2024 के आम चुनाव सहित बड़े चुनावों से पहले कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में भूमिका के लिए गांधी परिवार के साथ बातचीत फिर से शुरू की. बता दें कि कई दौर की बातचीत के बाद दोनों पक्ष पहले भी अलग हो चुके हैं. हालांकि, इस बार कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके कांग्रेस जॉइन करने की बात कही जा रही है, तो कई रिपोर्ट्स में इस मुलाकात की वजह गुजरात चुनाव की रणनीति को बताया गया.
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि प्रशांत किशोर ने 2024 संसदीय चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी अध्यक्ष को एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया. प्रशांत किशोर के प्लान पर पार्टी का ग्रुप और अध्यक्ष गौर करेंगे और अंतिम फैसले के लिए एक हफ्ते में रिपोर्ट देंगे.
सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर आने वाले दिनों में कांग्रेस में शामिल होंगे, लेकिन उन्होंने पार्टी में कोई खास पद नहीं मांगा है. प्रशांत किशोर ने पार्टी को दिए अपने प्रेजेंटेशन में कहा है कि कांग्रेस पार्टी को 370 सीटों पर ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस को यूपी, बिहार और ओडिशा में अकेले लड़ना चाहिए जबकि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में कांग्रेस को गठबंधन में लड़ना चाहिए. बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर की बातों पर राहुल गांधी सहमत हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Lord Hanuman Statue: 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, PM मोदी बोले-हनुमान जी एक भारत श्रेष्ठ भारत के सूत्र